निराला नगर स्थित यूको बैंक शाखा में शार्ट सर्किट से आग
(जी.एन.एस.) ता 11 कानपुर। किदवई नगर में यूको बैंक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक भवन की ऊपरी मंजिल पर जिम में मौजूद युवक ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। सीओ बाबूपुरवा के साथ किदवई नगर, गोविन्द नगर का फोर्स और दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। सीएफओ, सीओ बाबूपुरवा और पूर्व मैनेजर की मौजूदगी में बैंक के ताले काटकर आग बुझाई गई। साकेत नगर में संजय चंदेल के