कोर्ट परिसर में अपराधियों को मौज कराने वाले पांच पुलिसकर्मी निलंबित
जीएनएस,ता 11 मार्च लखनऊ।पेशी पर आये अपराधियों को सुविधा देते पकड़े गए 5 पुलिसकर्मियों को एसएसपी दीपक कुमार ने रविवार को निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि 6 मार्च को एएसपी सिटी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट परिसर में अपराधियों को सुविधा उपलब्ध कराने और सैर कराने वाले पुलिसकर्मियों की धरपकड़ के लिए कोर्ट का अचैक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने ने कोर्ट लॉकअप प्रभारी से जेल से