उपचुनाव में विकास की जीत होगी और अवसरवाद हारेगाः भाजपा
जीएनएस,ता 11 मार्च इलाहाबाद। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में मतदान के बाद भाजपा का संगठन और सरकार दोनों उत्साहित है। उसे भारी मतों से जीत की उम्मीद है। उनका मानना है कि सपा-बसपा गठवंधन अवसरवादी रहा। इसको नकार कर जनता से भाजपा से गठबंधन किया। अब जीत पक्की है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विकास के नाम पर जनता की भावनाओं से खेलने वालों को जनता सबक सिखाएगी।