गलत है कि कपूर बहुओं को फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं: करिश्मा
(जी.एन.एस) ता. बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर का कहना है कि लोगों में यह गलत धारणा है कि कपूर परिवार बहुत ही पारम्परिक है, जिसके चलते वह फिल्मों में अपने घर की बहुओं को काम करने की अनुमति नहीं देता। करिश्मा ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मिथक है कि कपूर बहुएं काम नहीं करतीं। चाहे मेरी मां (रणधीर कपूर की पत्नी, बबीता) या