लूटी कार से कर रहे हत्या और दूसरे जघन्य अपराध
(जी.एन.एस) ता. 12 गुड़गांव शहर में आए दिन कार लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है। बदमाश लूटी कार से जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले साल सुशांत लोक एरिया में पूर्व विदेश मंत्री के बेटे की महंगी फॉर्च्युनर गाड़ी लूट ली गई। बाद में इस गाड़ी का प्रयोग एक कैदी की हत्या में की गई। इस तरह के कई मामले सामने आए