चेन्नै में 83 साल की वृद्धा ने चालाकी से खुद को लुटने से बचाया
(जी.एन.एस) ता. 12 चेन्नै चेन्नै में एक 83 साल की वृद्धा ने चालाकी से खुद को लुटने से बचा लिया। घर में लूट के इरादे से घुसे चोर को वृद्ध महिला ने बंद कर अलार्म बजा दिया जिससे चोर भाग निकला। जुबली रोड स्थित जय कृष्णन अपार्टमेंट में रहने वाली लक्ष्मी (83) शनिवार की रात घर पर सोई थीं। की सुबह लगभग 4 बजे एक चोर उनके घर में घुसा।