युवक ने अपनी ही पत्नी की शादी के महज छह दिन बाद प्रेमी से शादी करवाई
(जी.एन.एस) ता. 12 राउरकेला फिल्मी कहानियों में शादी के बाद दुल्हन के प्रेमी का छुपकर उसके घर आना और आखिरकार दोनों की शादी होना पहले भी देखा गया है, लेकिन राउरकेला में सच में ऐसा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी की शादी के महज छह दिन बाद उसके प्रेमी से शादी करवाई और पूरे धूम-धाम के साथ उसे विदा किया। क्या समझदार आदमी था,