गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो परिवार संग गंगा दर्शन करेंगे
(जी.एन.एस) ता. 13 देहरादून अफ्रीका के गबोन देश के राष्ट्रपति अली बोंगो परिवार संग सोमवार को नरेंद्रनगर पहुंचे। वह नरेंद्रनगर में छह दिन रहेंगे। इस दौरान वह बीच में हैदराबाद भी जाएंगे। उनके साथ परिवार के 26 लोग शामिल हैं।अफ्रीका के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित गबोन देश पट्रोलियम पदार्थ और खनिज के लिए जाना जाता है। गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो सोमवार को विशेष विमान से जौलीग्रांट पहुंचे। यहां डीआइजी