‘काबिल’ ऐक्टर नरेन्द्र झा का हार्ट अटैक की वजह से निधन
(जी.एन.एस) ता. 14 नई दिल्ली एक्टर नरेंद्र झा का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। नरेंद्र झा के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है। बिहार के मधुबनी बिहार में जन्मे नरेंद्र झा विशाल भारद्वाज की ‘हैदर’ और शाहरुख खान की “रईस’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे। नरेंद्र झा ने हमारी अधूरी कहानी, मोएनजोदाड़ो, शोरगुल और फोर्स-2 में भी मजबूत किरदार निभाए थे।