लाखों के पैकेज छोड़ कृषि अपना रहे हैं युवा काट रहे नोटों की फसल
(जी.एन.एस) ता. 15 जालंधर जैविक कृषि पर आधारित इंडो-इजरायल तकनीक भारतीय किसानों को खूब रास आ रही है। इसमें पानी की बचत तो होती है, साथ ही कम लागत में मुनाफा भरपूर होता है। सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में यह तकनीक कमाल की साबित हुई है। यही नहीं, यह तकनीक भारतीय युवा किसानों को भी भा रही है, खास तौर पर उन्हें जो इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों को छोड़कर कृषि में