हेरोइन तस्करी में जूडो के इंटरनेशनल खिलाड़ी को दो साल कैद
(जी.एन.एस) ता. 15 मोहाली हेरोइन बरामद होने के मामले में गिरफ्तार जूडो के इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट को मोहाली की एक अदालत ने दो साल कैद व सात हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह सजा मोहाली के एडीशनल जिला सेशन जज आंशुल बेरी की अदालत में सुनाई गई है। तरनतारन जिले के थाना झब्बाल स्थित गांव बल्ला निवासी जूडो खिलाड़ी बलबीर सिंह के खिलाफ थाना फेज-1 में 150 ग्राम