भाजपा नेता का अंगरक्षक आतंकी हमले में गंभीर रुप से जख्मी
(जी.एन.एस) ता. 15 श्रीनगर पांपोर के साथ सटे खुन्मोह में वीरवार को एक स्थानीय भाजपा नेता का अंगरक्षक आतंकी हमले में गंभीर रुप से जख्मी हो गया। आतंकियों ने अंगरक्षक की राइफल भी छीनने का प्रयास किया था,लेकिन नाकाम रहे। फिलहाल, पुलिस ने आतंकियों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ दिया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, खन्मोह कस्बे के बालहामा इलाके में अरश