Home देश युपी राजस्व विभाग का दावा 46,233 हे. भूमि भू-माफियाओं र्से मुक्त

राजस्व विभाग का दावा 46,233 हे. भूमि भू-माफियाओं र्से मुक्त

107
0
जीएनएस,15 मार्च लखनऊ,। प्रदेश के राजस्व विभाग ने दावा किया है कि प्रदेश में अवैध कब्जांे, अतिक्रमणकर्ताओं तथा भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत 46,233 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 1,56,957 शिकायतें एन्टी-भू माफिया पोर्टल पर दर्ज की गई, जिनमें से 1,49,788 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। एन्टी भू-माफिया अभियान के अन्तर्गत
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field