अमेठी में जिंदा व्यक्ति को राजस्व कर्मियों ने दिखा दिया मृतक
जीएनएस, 15 ता. अमेठी।जिले के महोना पूरब निवासी नूर मोहम्मद अपने जिंदा होने का सबूत देते फिर रहे हैं। जबकि राजस्व कर्मियों ने उन्हें मृतक दिखाकर उनकी जमीन की वरासत अन्य दो व्यक्तियों के नाम कर दी है। मामला शुकुल बाजार के शेखवापुर मजरे महोना पूरब का है। इस गांव के निवासी नूर मोहम्मद के कोई लड़का नहीं है। राजस्व कर्मियों ने 4 वर्ष पूर्व 6 जनवरी 2014 को नूर