क्रेडिट कार्ड मामले में मॉरिसस की राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया
(जी.एन.एस) ता.18 मॉरिसस मॉरिसस की राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब फाकिम ने क्रेडिट कार्ड प्रकरण मामले में शनिवार को इस्तीफा दे दिया। अफ्रीका की एकमात्र महिला राष्ट्राध्यक्ष गुरीब फाकिम पर आरोप है कि उन्होंने एनजीओ द्वारा मुहैया कराए गए बैंक कार्ड का इस्तेमाल अपनी निजी खरीददारी के लिए किया। फाकिम ने वित्तिय अनियमित्ताओं के इन आरोपों से इंकार किया है। गौरतलब है कि इसी ऑर्गेनाइजेशन में राष्ट्रपति फाकिम अनपेड डायरेक्टर भी रह