सीएनजी भरवाने गई युवती के अपहरण का प्रयास
(जी.एन.एस) ता. 18 सोनीपत – पहले की छेड़छाड़, साथियों ने किया विरोध – युवकों ने साथियों से भी मारपीट की शहर के सेक्टर-7 स्थित सीएनजी स्टेशन पर सहपाठियों के साथ सीएनजी लेने आई छत्रा से कार सवार चार युवकों ने न केवल अभद्रता की, बल्कि अश्लील फब्तियां कस उसके अपहरण का प्रयास भी किया। जब छात्रा के दो सहपाठियों ने युवकों का विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट