गरीबों को समर्पित किया अंत्योदय वर्ष जिनके उत्थान पर 480 करोड़ रुपये किये खर्च: मंत्री कविता जैन
(जी.एन.एस) ता. 18 सोनीपत – देश को विकास पथ पर आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर हर महिला को करना होगा सशक्त – भाजपा सरकार ने राजनीति की परिभाषा को परिवर्तित करते हुए की संस्कारों की बात – प्रदेश में 60 हजार सिलाई मशीनें महिलाओं को की गई वितरीत: मंत्री कविता जैन – श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह में सोनीपत में 400 महिलाओं को भेंट की सिलाई मशीन श्रमिक