डीसीआरयूएसटी के शोधार्थी जापान के साथ मिलकर कर सकेंगे अनुसंधान : कुलपति प्रो. अनायत
(जी.एन.एस) ता. 18 सोनीपत -डीसीआरयूएसटी के विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक का मिल सकेगा लाभ : कुलपति प्रो. अनायत -डीसीआरयूएसटी ने किया जापान के प्रसिद्ध कानाजावा विश्वविद्यालय के साथ एमओयू -डीसीआरयूएसटी, मुरथल के प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत के साथ जापान के कानाजावा, विश्वविद्यालय के प्रो.शिन इकी इगाराशी। विद्यार्थियों को नवीनतम शिक्षा प्रणाली एवं तकनीकों का लाभ देने के उद्देश्य से दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने जापान की प्रतिष्ठित कानाजावा,विश्वविद्यालय के