पांच दिन बाद पेड़ पर लटकता मिला छात्रा का शव
जीएनएस,ता 18 मार्च लखनऊ।राजधानी के माल थाना क्षेत्र में कोलवा के जंगल में एक मासूम छात्रा का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जंगल में पशुओं को चराने गए चरवाहों ने बदबू आने पर खोजबीन की तो स्कूल की ड्रेस पहने छात्रा का शव पेड़ से लटकता मिला। चरवाहों की सूचना पर माल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक पांच दिन पहले मड़ियांव के एमकेएस एकेडमी