केन्या में मूसलाधार बारिश के कारण आए बाढ़ में 17 की मौत
(जी.एन.एस) ता.19 नैरोबी केन्या में रविवार को आए बाढ़ में कम से कम 12 लोगों को जानें चली गईं। जानकारी के मुताबिक, केन्या में रविवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण आए बाढ़ में करीब 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अनाडोलू एजेंसी के हवाले से पुलिस ने बताया कि बाढ़ में इस्टर्न केन्या में मकूनी देश के 4 और 5 वर्षीय दो बच्चे बह गए। घायलों को