50 साल बाद बठिंडा-मानसा बन जाएगा रेगिस्तान
(जी.एन.एस) ता. 19 बठिंडा 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि जल संकट से लोगों को जागरूक किया जा सके। इसी को ध्यान में रखते पंजाब केसरी मंडे स्पैशल में जल संकट को विस्तार से रेखांकित करने की कोशिश की गई है ताकि पाठक जल के भयावह संकट से अवगत हो सकें। जल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई स्लोगन भी