केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया अब दिल्ली का कर्ज उतारना चाहता हु :गंभीर
(जी.एन.एस) ता.21 नई दिल्ली अाईपीएल शुरू होने से पहले कई तरह के फेर बदल किए जा रहे हैं और इसी दौरान गौतम गंभीर का दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी करने का अहम कारण भी सामने अाया है। बता दें की ‘गौतम गंभीर आईपीएल में अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार -2012 और 2014 में खिताब जिताकर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखा चुके हैं। ओपनर गौतम गंभीर (कप्तान), लेग स्पिनर अमित मिश्रा