ऑस्टिन में फिर से फेडएक्स के पार्सल में ब्लास्ट, दो की मौत
(जी.एन.एस) ता.21 टेक्सास अमेरिकी राज्य टेक्सास के ऑस्टिन में फेडएक्स के छठें पार्सल में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो चुकी है और इमरजेंसी टीमें फिलहाल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस बार यह ब्लास्ट एक गुडविल स्टोर में हुआ है। हालांकि पुलिस और अथॉरिटीज का कहना है कि इन ब्लास्ट का हाल ही में हुई बॉम्बिंग्स से कोई लेना देना नहीं हैं।दो