4 हफ्ते में पूरे हों डिस्एबिलिटी ऑडिट: HC
(जी.एन.एस) ता. 22 नई दिल्ली बार-बार आदेश दिए जाने के बावजूद अपनी बिल्डिंगों में विकलांगता अनुकूल स्थिति के ऑडिट के लिए कदम ना उठाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने आप सरकार और डीडीए के प्रति नाराजगी जाहिर की। एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी. हरिशंकर की बेंच ने अथॉरिटीज से कहा कि वे ऑडिट के लिए चलने-फिरने में अक्षमता से ग्रस्त याचिकाकर्ता और उसके एनजीओ की मदद