एम.पी. ब्रह्मपुरा के भांजे पर बिजली पोल चोरी करने का मामला दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 23 तरनतारन थाना सदर की पुलिस ने ब्लाक समिति के चेयरमैन सतिन्द्रपाल सिंह मल्लमोहरी जो शिरोमणि अकाली दल के एम.पी. रणजीत सिंह का भांजा है, के खिलाफ बिजली के खंभों को चोरी करने संबंधी केस दर्ज किया है। इस संबंधी थाना सदर प्रभारी इंस्पैक्टर कमलमीत सिंह ने बताया कि दिलबाग सिंह नंबरदार पुत्र चरण सिंह और कुलविन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव मल्लमोहरी ने डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब