हिचकी: शरारती बच्चों पर ‘नैना’ की मेहनत
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने करीब 4 साल बाद फिल्म ‘हिचकी’ से कमबैक किया है। फिल्म हिचकी के टाइटल से यह बात साफ होती है कि कहीं कोई चीज खटकती है। फिल्म हिचकी नैना माथुर नाम की लडकी की कहानी है जिसे बार-बार हिचकी (टॉरेंट सिन्ड्रोम) आती है। नैना को बोलते समय काफी दिक्कत होती है। उनकी यह परेशानी के चलते उन्हें शिक्षिका की नौकरी