पाक ने जीती सीरीज श्रीलंका को 94 रन से हराया
(जी.एन.एस) ता. 23 दाम्बुला पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए आज श्रीलंका को यहा खेले गए आईसीसी चैंपियनशिप के दूसरे वनडे में 94 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। कप्तान बिसमाह मारूफ ने 90 गेंदों पर नौ चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 89 रन बनाए। निदा