एल्कॉन स्कूल मामला: प्रदर्शनकारयो ने मेन रोड किया ब्लॉक, जबरन हटाया गया
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली एल्कॉन पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट के स्यूसाइड से गुस्साए लोगों ने मयूर विहार फेज 1 की मेन रोड जाम कर दी। स्टूडेंट के परिवार वाले और बाकी लोग मेन रोड पर बैठ गए, जिस वजह से करीब 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक नोएडा लिंक रोड ब्लॉक रही। इस दौरान जाम में कुछ एंबुलेंस, स्कूल वैन भी फंसीं। हालांकि एंबुलेंस को प्रदर्शनकारियों ने रास्ता