जमीन कारोबारी की हत्या आक्रोशित लोगों ने आरोपित का घर फूंका; दो झुलसे
(जी.एन.एस) ता. 23 रांची राजधानी में जमीन विवाद में हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को जगन्नाथपुर में जमीन कारोबारी संजय साहू (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजय ने दम तोड़ने से पूर्व घटना में अजय नायक का नाम लिया है। संजय की हत्या से आक्रोशित लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए अजय नायक का कुटेटोली, चंदाघासी स्थित घर को फूंक दिया।