बेटी के साथ पिता ने कुएं में लगाई छलांग, बच्ची की मौत
(जी.एन.एस) ता. 23 बोकारो बोकारो जिले के पिन्ड्राजोरा थाना इलाके काशीझरिया के झारनामुड़ी में पत्नी की मौत से आहत पति निमाई कोड़ा ने अपनी चार वर्षीय बेटी पुत्री सुलेखा के साथ अहले सुबह गांव के एक कुएं में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने निमाई को तो कुआं से सही सलामत निकाल लिया, लेकिन सुलेखा की डूबने से मौत हो गई।