वित्त एवं लेखा सेवा के दो अधिकारी पदोन्नत
जीएनएस,ता 23 मार्च लखनऊ।उत्तर प्रदेश शासन ने वित्त एवं लेखा सेवा समूह-‘क‘ के दो अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश के अनुसार उच्च वेतनमान, वेतनबैण्ड-4, 37,400-67,000 रूपये, ग्रेड वेतन 8900 रूपये में मौलिक रूप से नियुक्त अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, लखनऊ मण्डल लखनऊ, नरेन्द्र कुमार चैबे तथा अपर आयुक्त (लेखा), वाणिज्य कर आयुक्त उ.प्र. लखनऊ, सुभाष चन्द्र यादव को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि