महंगे दाम लगाने वाले ही कराते क्रॉस वोटिंगः आजम
जीएनएस,ता 23 मार्च लखनऊ। सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री मो. आजम खां ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के सवाल पर कहा कि मैं कोई क्रॉस वोटिंग नहीं करा रहा हूं। यह तो महंगे दाम लगाने वाले ही करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो हमारे हैं, वह हमारे ही रहेंगे। आजम शुक्रवार को विधानमंडल के तिलक हाल में राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने आये थे। आजम