इस बार बाढ़ का डॉटा चीन ने भारत के साथ साझा नहीं किया – विदेश मंत्रालय
असम और बिहार जहां भारी बाढ़ में डूबे हैं, वहीं चीन ने इस साल ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदियों का हाइड्रोलॉजिकल डेटा साझा नहीं किया है, जैसा कि करता आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दिल्ली में एक नियमित साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि, “इस साल 15 मई तक चीन की तरफ से हमें आंकड़े नहीं मिले हैं।” इस तरह चीन ने डोकलाम का बदला भारत से लेना