नगर निगम के श्रमिक पंजीयन प्रकोष्ठ में घोटाला,50 डायरियाँ फर्जी पकड़ी
जीएनएस, 26 मार्च,उज्जैन। नगर निगम में श्रमिकों के परिवारों को सहायता देने के लिए शासन ने श्रमिक पंजीयन प्रकोष्ठ बनाया था लेकिन पिछले कुछ समय में वहाँ फर्जीवाड़ा हुआ और जाली डायरियाँ बनाकर सहायता दी गई। इस पूरे मामले में अभी तक कार्रवाई का इंतजार है। राज्य शासन ने असंगठित मजदूरों के लिए पंजीयन योजना बनाई, इस योजना के तहत नगर निगम के माध्यम से मजदूरों एवं उनके परिजनों को