कृषि सम्मेलन में खट्टर के मंत्रियों की हूटिंग, कई बार रूके भाषण
(जी.एन.एस) ता. 27 लोहियां रोहतक(ब्यूरो): तृतीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन के दौरान किसानों ने उस समय हूटिंग शुरू कर दी, जब कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़ जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। किसानों द्वारा हूटिंग करने पर कुछ समय के लिए मंत्री रुक गए और उसके बाद बोला शुरू किया, जिसके बाद भी हूटिंग चलती रही। राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री भी सम्बोधित करने आए तो किसानों ने उनकी भी हूटिंग की। इससे