पाक ने की तालिबान से सुलह प्रक्रिया में शामिल होने की अपील
(जी.एन.एस) ता.30 नई दिल्ली पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के नवीनतम शांति प्रस्ताव के लिए अपने समर्थन को दोहराते हुए तालिबान से सुलह प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह किया। गनी ने पिछले महीने तालिबान को शांति प्रस्ताव दिया था जिसमें समूह को एक राजनीतिक दल के रूप में मान्यता देने, काबुल में एक कार्यालय खोलने, उसके सदस्यों को पासपोर्ट जारी करने और संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी ब्लैकलिस्ट