एडवोकेट मर्डर मामला: अारोपी कोर्ट में पेश, रिमांड के दौरान किए अहम खुलासे
(जी.एन.एस) ता. 30 पलवल पलवल में बीते साल की 27 नंवबर को गांव धामाका निवासी ओमप्रकाश एडवोकेट का जेल से मर्डर करवाने सहित 5 हत्याओं और अन्य 24 अपराधों में शामिल आरोपी (हर्रो उर्फ हरेन्द्र ) ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। हर्रो की गिरफ्तारी को कई मामलों में अहम माना जा रहा है। अारोपियों ने मारपीट की रंजिश को रखते हुए जेल से ही अपने