55 वर्षीया महिला ने शुरू किया साग-सब्जी का ‘अपना मॉल’
(जी.एन.एस) ता. 22 जूनागढ़ सौराष्ट्र में साग-सब्जी मॉल आरंभ हुआ। नाम रखा है -अपना मॉल। विशेषता इसकी ये है कि यह पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित है। इसमें जरूरतमंद विधवा-तलाकशुदा महिलाएं ही सब्जी-फल बेच सकेंगी। साग-सब्जी मॉल सीसीटीवी कवच के तहत है। इसलिए सुरक्षा की चिंता भी नहीं है। पहले दिन 450 किलोग्राम सब्जी बिकी। 15 सालों से सफाईकर्मी शारदाबहन सोलंकी के हाथों मॉल का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में