मायावती ने भरा 1. 68 करोड़ रुपये बिजली का बिल
लखनऊ। राज्य संपत्ति विभाग की ओर से बकाया बिजली बिल चुकाने के दबाव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने 30 मार्च को 1.68 करोड़ रुपए का भुगतान लेसा को किया। यह रकम तीन बिजली कनेक्शन पर बकाये की है। लेसा ने चेक लेने के बाद 9 दिन से कटे पड़े गेस्ट हाउस के दो कनेक्शन को जोड़ा। यब जाकर गेस्ट हॉउस रोशन हुआ। जानकारी के मुताबिक, मायावती के माल एवेन्यू