मसूरी के मॉल रोड की सैर पर निकली किरण बेदी
(जी.एन.एस.) ता. 1 मसूरी। पॉन्डिचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने उत्तराखंड के डीजीपी और एसएसपी से मसरी की माल रोड की गरिमा बचाने को ठोस कदम उठाने को कहा। सुबह मसूरी मॉल रोड के सैर पर निकली किरण बेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा की पर्यटक मसूरी में आराम करने आता है। मॉल रोड पर यातायात नियंत्रित करें और इसको 1950 से 1980 के दशक जैसे बनाए रखें।