पतंजलि के बाद अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री के रीटेल स्टोर्स खुलेंगे
(जी.एन.एस) ता.22 मुंबई पतंजलि के रिटेलिंग साम्राज्य को अब एक और आध्यात्मिक गुरु से टक्कर मिलेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रविशंकर आयुर्वेदिक टूथपेस्ट और साबुन बेचने के लिए 1,000 रीटेल स्टोर्स खोलेंगे। श्री श्री देश के सबसे बड़े नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित हैं। वह क्लिनिक और ट्रीटमेंट सेंटर भी लॉन्च करेंगे, जो बाबा रामदेव की अगुआई वाली पतंजलि की तर्ज पर होगी। योग गुरु रामदेव की कंपनी