गुरबख्श सिंह मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश, SDM शाहाबादं को दी जिम्मेदारी
(जी.एन.एस) ता. 03 चंडीगढ़ गुरबख्श सिंह खालसा की मौत के मामले ने मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए हैं। कुरुक्षेत्री के डीसी डॉ एसएस फुलिया ने इस्माईलाबादओं के ठसका अली निवासी गुरबख्शा सिंह खालसा की जांच शाहबाद के एसडीएम को जिम्मेदारीए सौंपी है। जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा है कि 20 मार्च 2018 को गांव ठसका अली निवासी ग सिंह खालसा ने आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या के