गोवा ने एटीके को 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
(जी.एन.एस) ता.04 भुवनेश्वर एफसी गोवा ने मंगलवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए सुपर कप के राउंड ऑफ-16 मैच में एटीके को 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गोवा के लिए फेरान कोरोमिनास, ह्यूगो बाउमोस और ब्रेंडन फर्नांडेज ने किए। वहीं एटीक के लिए एकमात्र गोल रोबी कीन ने किया। दोनों टीमों की शुरुआत धीमी ही रही और दोनों टीमें शुरुआती 10 मिनट में कोई