फर्जी खबरों के मसले में आखिर विलेन कौन..?
फर्जी खबरो के मामले में पत्रकारो ओर मीडिया संस्थानो पर अंकुश लगाने की केन्द्र सरकार के सूचना ओऱ प्रसारण मंत्रालय की कोसिष वैसे तो नाकाम हो गई है। पूरे देशभर में इसका कडा विरोध होने के बाद 15 घन्टे के अंदर ही ईसे वापस ले लीया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दखल के बाद मंत्रालय ने अपना आदेश वापस ले लीया है। चलो यह एक अच्छा कदम है। देश