दुष्कर्म करने वाला फरार किशोरी से पुलिस बोली- गलती तूने की है तू ही भुगत
(जी.एन.एस) ता. 04 यमुनानगर पहले तो नाबालिग को घर में काम पर रखा। फिर जबरन उसके साथ संबंध बनाए। वह तीन माह की गर्भवती हो चुकी है। शिकायत के बाद पुलिस ने दस दिन बाद अबोध किशोरी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया। गिरफ्तारी आज तक नहीं। इंसाफ कैसे मिलेगा? आरोप है कि पुलिसकर्मी पीड़ित को इतना तक कह रहे हैं कि गलती तूने की की। अब