हाउसबोट से नदी में गिरी बच्ची डूबने से मौत
(जी.एन.एस) ता. 04 अलप्पुझा केरल घूमने आए मुंबई के एक परिवार के साथ अलप्पुझा में हादसा हो गया। फैमिली के साथ हाउसबोट राइड कर रही दो साल की अन्विथा शेट्टी की अचानक से नदी में गिरने से मौत हो गई। डेप्युटी एसपी पी. वी. बेबी ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता और भाई के साथ घूमने आई थी। डेप्युटी एसपी ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, ‘शाम को 5