कारागार के पास बने मकान की छत से फेंका मोबाइल, वार्डर से किया बरामद
(जी.एन.एस) ता. 04 सोनीपत -व्यक्ति को पकडऩे का किया प्रयास, नहीं लगा सुराग -जेल उप अधीक्षक ने दर्ज कराया मामला जिला कारागार के पास स्थित कालोनी में बने घर की छत से कारागार में मोबाइल फोन फेंकने का मामला सामने आया है। वार्डर ने व्यक्ति को फोन फेंकते देखने के बाद उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। वार्डर ने मोबाइल उठाकर मामले से अधिकारियों को अवगत कराया।