मिलावट करने वाले 15 कारोबारियों पर 3.50 लाख का जुर्माना
(जी.एन.एस.) ता. 4 कानपुर। न्याय निर्णायक अधिकारी (एडीएम सिटी) सतीश पाल ने 15 कारोबारियों पर 3.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इनमें से 11 पर खाद्य पदार्थो में मिलावट करने, एक पर बिना पंजीकरण के कारोबार और तीन कारोबारियों पर खाद्य पदार्थ से जुड़ी सही जानकारी न देने के आरोप में जुर्माना लगाया गया है। इन्होंने की खाद्य पदार्थो में मिलावट सिंघाड़ा के आटा में मिलावट करने पर लाजपत