‘सोन चिरैया’ में मेरा किरदार संवेदनशील डकैत का: भूमि पेडनेकर
(जी.एन.एस) ता.05 भूमि पेडनेकर ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट अभिषेक चौबे की फिल्म सोन चिरैया में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। भूमि इस फिल्म में 70 के दशक की चंबल के बीहड़ की डकैत बनी हैं। भूमि के मुताबिक, अगर उनके कैरक्टर के समय और परिस्थिति पर नजर डाली जाए तो बोल्ड होने के बावजूद भी उनका कैरक्टर काफी संवेदनशील है। इस फिल्म में भूमि