मुझे किसी ने धोखा नहीं दिया और न ही किसी ने मेरा दिल दुखाया: तब्बू
(जी.एन.एस) ता.05 तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की उन ऐक्ट्रेसेज में से हैं जिन्होंने मिडल एज में भी अपना जलवा बरकरार रखा है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तब्बू हर रोल को परफेक्शन के साथ निभाने के लिए जानी जाती हैं। (जोर से हंसते हुए) अरे! सच तो यह है कि मुझे बर्दाश्त कौन करेगा? यार अगर मुझे आदर्श जीवनसाथी की परिभाषा पता होती, तो ढूंढ ही लेती न! वही तो फिट नहीं बैठ